बस्ती। जिले के गौर थाना क्षेत्र के टिनिच रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक युवक और एक किशोरी का शव मिला है। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम को भेज दिया है और मामले की कार्रवाई में जुट गई है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान गौर थाना क्षेत्र के बसहिया गांव निवासी 15 वर्षीय सतीश चौधरी के रूप में हुई है। जबकि किशोरी की पहचान के लिए पुलिस स्थानीय लोगों का सहयोग ले रही है। चर्चा इस बात की है कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है। मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
इसे भी पढ़ें- नोएडा: कमरे से बरामद हुए चार शव
इसे भी पढ़ें- खेत की रखवाली कर रहे किसान का शव मिलने से सनसनी
