लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की मोहनलालगंज सीट पर अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया है। पार्टी ने इस सीट से कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आरके चौधरी को मैदान में उतारा है। उनके नाम का ऐलान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं की बैठक में किया।
दरअसल, सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा परिवारिक परिस्थितियों का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। सीएल वर्मा के इंकार के बाद सपा ने आरके चौधरी को टिकट देने की घोषणा की है। बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की मोहनलालगंज सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
वर्तमान समय में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है और यहां से कौशल किशौर सांसद हैं। वे पिछले दो चुनावों से जीत दर्ज कर रहे हैं।अब आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सपा ने आरे चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है।
इसे भी पढ़ें- शिवपाल ने किया किसान आन्दोलन का समर्थन, कहा-‘सपा उनके साथ है’
इसे भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: अखिलेश की मौजूदगी में सपा के तीनों उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन