Follow us

अलग हुए ईशा देओल और भरत तख्तानी, सदमे में आए धर्मेंद्र

esha deol

बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल अपनी निजी जिंदगी को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं उन्हें लेकर उनके माता-पिता यानी धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी काफी टेंशन में हैं। दरअसल ईशा का उनके पति भरत तख्तानी से तलाक हो गया है। ऐसे में धर्मेंद्र का कहना है कि ईशा और भरत को अपने रिश्ते के बारे में दोबारा से सोचने की जरूरत है।

देओल परिवार के एक करीबी ने बताया कि ईशा और भरत के तलाक के फैसले से धर्मेंद्र कफी परेशान हैं। वे कहते हैं, “कोई भी माता-पिता अपने बच्चों की दुनिया को इस तरह से टूटता हुआ नहीं देखना चाहता। धर्मेंद्र भी एक पिता हैं और ईशा को लेकर वे काफी परेशान है। उस शख्स का कहना है कि ऐसा नहीं है कि वे ईशा के फैसले के खिलाफ हैं लेकिन उनका मानना है कि उन्हें दोबारा सोचना चाहिए।” उन्होंने कहा कि ईशा एक प्यारी बेटी हैं, इसलिए वे उसे हमेशा खुश देखना चाहते हैं।

आपको बता दें कि ईशा और भारत की दोनों बेटियों राध्या और मिराया भी अपने दादा-दादी के काफी करीब हैं। ईशा और भरत के अलग होने से बच्चे भी प्रभावित होते हैं। यही वजह है कि धरमजी को लगता है कि अगर शादी को बचाया जा सकता है तो बचाया जाना चाहिए। बता दें कि ईशा और भरत ने 2012 में शादी की थी लेकिन दूसरी बेटी के जन्म के बाद उनके रिश्तों में तनाव आने लगा था। उनके बीच कई मतभेद थे इसलिए अब शादी के12 साल बाद उन दोनों ने अलग होने का फैसला लिया।

इसे भी पढ़ें- दर्शकों को हिला देगी ‘आर्टिकल 370’  की कहानी: आदित्य जंभले

इसे भी पढ़ें- वायरल हुआ रश्मिका मंदाना का ‘डीपफेक’ वीडियो, बिग बी ने जताई चिंता, बोले...

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS