Follow us

लोकसभा चुनाव 2024: सपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानिए किसे कहां से उतारा मैदान में

akhilesh yadav

लखनऊ। लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ चुकी है। सपा ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की 11 और सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। इस सूची में शामिल एक नाम की काफी चर्चा भी हो रही है। दरअसल, पार्टी ने मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को गाजीपुर से मैदान में उतारने की घोषणा की है। वहीं इस सूची के सामने आते ही ये भी अब साफ हो गया है कि सपा और रालोद के रास्ते भी जुदा हो गए हैं क्योंकि पहले जो सीट रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी को दी गई थी उस पर अब सपा ने अपना प्रत्याशी उतार दिया है। ये सीट मुज्जफनगर है।

किसे कहां से मिला टिकट

मुज्जफनगर से हरेंद्र मालिक , आंवला से नीरज मौर्य, हरदोई से उषा वर्मा, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, मोहनलालगंज से आरके चौधरी, बहराइच से रमेश गौतम, गोंडा से श्रेया वर्मा, प्रतापगढ़ से डॉ. एसपी सिंह पटेल, गाजीपुर से अफजाल अंसारी और चंदौली से वीरेंद्र सिंह चुनाव मैदान में उतरेंगे।

27 सीटों पर हो चुका है उम्मीदवारों का एलान

बता दें कि समाजवादी पार्टी की पहली लोकसभा उम्मीदवारों की सूची 30 जनवरी को सामने आई थी, जिसमें 16 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई थी। सपा ने अब तक यूपी की 80 लोकसभा सीट पर 27 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

पहले की 16 सीटों पर किसे कहां से मिला टिकट

संभल से शफीकुर्रहमान बर्क, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, मैनपुरी से डिम्पल यादव, अकबरपुर से राजाराम पाल,
एटा से देवेश शाक्य, धौरहरा से आनन्द भदौरिया, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, उन्नाव से अनु टंडन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अम्बेडकर नगर से लालजी वर्मा, बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल, बस्ती से रामप्रसाद चौधरी और गोरखपुर से काजल निषाद पर भी पार्टी ने भरोसा जताया है।

इसे भी पढ़ें- सपा ने मोहनलालगंज सीट से आरके चौधरी को बनाया प्रत्याशी

इसे भी पढ़ें-  राज्यसभा चुनाव: अखिलेश की मौजूदगी में सपा के तीनों उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS