Follow us

संभल में आज पीएम करेंगे श्रीकल्कि धाम का शिलान्यास, प्रदेश को देंगे 10 लाख करोड़ की सौगात

kalki dham

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (सोमवार) को उत्तर प्रदेश के संभल जिले में श्रीकल्कि धाम की आधारशिला रखेंगे। इसके पश्चात वे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में प्रदेश भर के लिए 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की 14000 परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे। यह जानकारी भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने एक विज्ञप्ति जारी करके दी।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि सोमवार की सुबह करीब 10:30 बजे, प्रधानमंत्री संभल जिले में श्रीकल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री श्रीकल्कि धाम मंदिर के मॉडल का अनावरण और जनसभा को भी संबोधित भी करेंगे। बताया जा रहा है कि श्रीकल्कि धाम का निर्माण श्रीकल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा करवाया जा रहा है। इसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं। कार्यक्रम में कई संत, धार्मिक नेता भी शिरकत करेंगे।

कल्कि धाम के शिलान्यास के बाद दोपहर लगभग 1:45 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले साल फरवरी में हुए यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 (यूपीजीआईएस 2023) के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में पूरे उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की 14000 परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे।

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी की ये योजना देगी राहत, कम आएगा यूपी वालों का बिजली का बिल

इसे भी पढ़ें- वंशवाद के कुचक्र में फंसी कांग्रेस को मोदी की हर बात खराब लगती है: पीएम

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS