Follow us

अतीक अहमद के करीबी पर बड़ी कार्रवाई, मुतवल्ली के पद से हटाया गया मददगार

atiq ashraf

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शासन ने अब माफिया अतीक अहमद के करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में अतीक के दबाव ने वक्फ की संपत्ति उसके परिवार वालों को अवैध तरीके से लीज पर दिए जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है।

बताया जा रहा है कि सरकार के दखल के बाद उत्तर प्रदेश यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा माफिया अतीक और उसके परिवार के मददगार मुतवल्ली मोहम्मद असियम को उसके पद से हटा दिया गया है। उसके खिलाफ क्रिमिनल केस पहले ही दर्ज किया जा चुका है। हालांकि गिरफ्तारी के डर से वह लगातार फरार चल रहा है। वहीं उसके स्थान पर नए मुतवल्ली की नियुक्ति का आदेश भी जारी कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर गांव में शेख अब्दुल समद और शेख करीम बख्श द्वारा वक्फ की करोड़ों की बेशकीमती संपत्ति पर कब्जा किया गया है। यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने कई बीघा क्षेत्रफल में स्थित इस वक्फ प्रापर्टी का मुतवल्ली मोहम्मद अशियम को बना रखा था। बताया जाता है कि मुतवल्ली मोहम्मद अशियम ने माफिया अतीक अहमद के दबाव में लगभग पचास करोड़ रुपए कीमत की सात बीघा जमीन उसके परिवार वालों को अवैध तरीके से लीज पर दे दी थी।

ये जमीन अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और उसके ससुराल वालों को कौड़ियों के भाव में लीज पर दी गई थी, जिस पर जैनब वा उसके भाइयों ने शानदार मकान और दुकानें खड़ी कर ली है। बता दें कि अतीक और अशरफ की हत्या के कुछ दिन बाद हुई जांच में वक्फ प्रापर्टी के इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था।

इसे भी पढ़ें- अतीक के भाई अशरफ की पत्‍नी के मकान पर पीडीए ने चस्पा किया नोटिस, जल्द हो सकता है जमींदोज

इसे भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड: अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा को HC से नहीं मिली राहत

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS