लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तमाम कोशिशों के बाद भी अब इंडिया गठबंधन लगभग टूटता हुआ नजर आ रहा है। यहां सीट बंटवारे को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच बात नहीं बन पा रही है। ऐसे में अब खबर आ रही है कि सपा गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के हवाले से भी बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में अब दोनों ही पार्टियां सभी सीटों पर चनाव लड़ेंगी।
बता दें कि सपा और कांग्रेस के बीच लंबे समय से सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही थी, लेकिन अंतिम दौर तक चली बातचीत में भी दोनों के बीच सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। सूत्रों का कहना है कि सपा की तरफ से कांग्रेस को कुल 17 सीटों का ऑफर दिया गया था, लेकिन कांग्रेस प्रदेश में 20 से कम सीटों पर राजी नहीं हो रही है। इसके लिए कांग्रेस के ओर सपा को एक लिस्ट भी दी गई थी।
इस लिस्ट में बाराबंकी, धौलेरा, सीतापुर, फूलपुर, इलाहाबाद ,सहारनपुर ,अमरोहा, बिजनौर, फरुखाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, भदोही, बहराइच, श्रावस्ती, डुमरियागंज, महाराजगंज, देवरिया, वाराणसी, लखनऊ और कैसरगंज सीटें थी जिस पर कांग्रेस चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन सपा ने अमेठी, रायबरेली, वाराणसी, अमरोहा, बागपत, सहारनपुर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, फतेहपुर सीकरी, हाथरस, झांसी, बाराबंकी, कानपुर, सीतापुर, कैसरगंज और महाराजगंज सीट दी थी, जिससे कांग्रेस असंतुष्ट थी। वहीं कुछ ऐसी सीटें भी थीं जिसको लेकर दोनों पार्टियों के बीच मतभेद चल रहा था।
आपको बता दें कि बीते दिन जब समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, उसी वक्त पार्टी की तरफ से कुछ ऐसी सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया गया था, जिसपर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी और इसे लेकर कांग्रेस नेताओं के बयान भी आये थे।
इसे भी पढ़ें- इंडिया गठबंधन के चेयरमैन बनाये गए खरगे, बैठक में शामिल नहीं हुई TMC
इसे भी पढ़ें- इंडिया गठबंधन का हिस्सा क्यों बनना चाहते हैं बसपा सांसद, क्या होगा मायावती का रुख?