Follow us

बीजेपी से नाराज है देश की जनता: अफजाल अंसारी

Akhilesh Yadav

गाजीपुर। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अपनी दूसरी लिस्ट में 11 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है, जिसमें गाजीपुर लोकसभा 75 से बसपा सांसद अफजाल अंसारी को भी टिकट किया है। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

बता दें कि हाल ही में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने गाजीपुर सीट से बसपा सांसद अफजाल अंसारी को लोकसभा गाजीपुर के लिए अपनी पार्टी से प्रत्याशी बनाने का संकेत दिया था, बस इस पर मोहर लगनी बाकी थी जो 19 फरवरी को अखिलेश यादव ने अफजाल अंसारी पर गाजीपुर से प्रत्याशी के तौर पर मोहर लगा दी। इसके बाद अफजाल अंसारी ने अपने मोहमदाबाद आवास पर पत्रकारों से बात की और कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के माध्यम से उम्मीदवारों की जो सूची आई है और उसमें उनका नाम है।

उन्होंने कहा सपा मुखिया ने गाजीपुर की जनता की भावनाओं का सम्मान किया है, और हम उनकी भावनाओं का सम्मान करेंगे। उनके सामने किससे लड़ाई है के सवाल पर अफजाल अंसारी ने कहा कि अभी तो कोई सामने है ही नहीं, बीजेपी 400 के पार का नारा दे रही है और दूसरी तरफ देखा जाए तो बीजेपी घबराई हुई है। छोटे-छोटे दलों के लिए जिनके लिए दरवाजे बंद हो गए थे, अब उनका साथ लिया जा रहा है। मोदी सरकार के लिए दल का काम गोदी मीडिया कर रहा है। आज देश नाराज है 205 लाख करोड़ के कर्ज में देश डूबा हुआ है और सबको पता है कि मोदी जी के कार्यकाल में मात्र डेढ़ सौ लाख करोड़ रूपया आया है।

देश की पूंजी संपदा और ताकत को बंधक रखा जा रहा है मेरा नाम तो आपने किसी सूची में देख लिया लेकिन मेरे खिलाफ कौन आएगा अभी यह आना बाकी है मेरे पैरों में बेड़िया डालकर बेबस किया गया। हमने इन बेडियो को खोलने का काम न्यायपालिका के माध्यम से किया है। उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा को खत्म कर दिया है और उनकी संसद की सदस्यता बहाल हो गई और मैं चुनाव लड़ने के योग्य घोषित किया गया हूं, इससे विपक्ष परेशान है।

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने किया SC के इलेक्टोरल बॉन्ड पर आये फैसले का स्वागत

इसे भी पढ़ें- बेरोजगारों और अग्निवीर के युवाओं से कैसे बच पायेगी बीजेपी: अखिलेश यादव

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS