सुल्तानपुर। कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी को सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उन्हें मानहानि के एक मामले में बेल दे दी है। आज मंगलवार को राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को रोक कर सुबह 11 बजे कोर्ट पहुंचे थे, क्योंकि आज कोर्ट में उनकी पेशी थी।
बता दें कि ये पूरा मामला साल 2018 का है। राहुल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। इस मामले में कांग्रेस नेता को तीन बार नोटिस भेजा जा चुका है। इस बार सुल्तानपुर के भाजपा नेता की अपील पर उन्हें नोटिस दिया गया था।
इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश की तरफ से पहले ही बताया गया था कि राहुल गांधी को 20 फरवरी को सुल्तानपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में उपस्थित होने के लिए समन मिला है। ऐसे में उत्तर प्रदेश पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल सुबह थोड़ी देर के लिए रोकी जाएगी क्योंकि राहुल गांधी खुद कोर्ट में पेश होंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे अमेठी के फुरसतगंज से फिर यात्रा शुरू की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- पीएम नहीं, उनके आसपास बैठे लोग चलाते हैं देश: राहुल गांधी
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगी पल्लवी पटेल