फतेहपुर। जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र के करसवां गांव के समीप बीती रात दो बाइकों की टक्कर में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक गाजीपुर थाना व कस्बा निवासी रामशरण पुत्र प्रह्लाद अपने पुत्र जितेन्द्र के साथ एक ही बाइक से दतौली गांव गए थे। वहां से वे देर रात वापस लौट रहे थे, तभी गाजीपुर थाने के करसवां गांव के निकट सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और तीन लोगों की जान चली गई।
शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया। हालांकि रामशरण व उसके पुत्र जितेन्द्र समेत दूसरी बाइक में सवार ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बा निवासी रोहित पुत्र शिवप्रसाद की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दी और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इसे भी पढ़ें- दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में सगे भाइयों की मौत
इसे भी पढ़ें- पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा अरेस्ट, बाइक और तमंचा बरामद