मेरठ। सदर बाजार थाना क्षेत्र में रूड़की रोड पर पिकअप गाड़ी ने एक स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक गिर गया और वह गाड़ी में फंस गया। इसके बाद गाड़ी चालक युवक को डेढ़ किलोमीटर तक घसीट कर ले गया। इस घटना में युवक का सिर धड़ से अलग हो गया है। फ़िलहाल पुलिस सीसीसीटीवी फुटेज की मदद से गई चालक की तलाश कर रही है।
घटना जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र के टैंक चौराहे की है। यहां पबरसा गांव के रहने वाले शैलेंद्र पंवार उत्तर प्रदेश रोडवेज की मेरठ से दिल्ली के बीच चलने वाली बस में कंडक्टर थे। सोमवार की देर रात वह ड्यूटी खत्म कर स्कूटी से अपने घर वापस आ रहे थे। बताया जा रहा है कि जब वे सदर बाजार थाना क्षेत्र के टैंक चौराहे पर पहुंचे थे तभी उनका फोन आ गया। इस पर उन्होंने स्कूटी सड़क किनारे रोक दी और फोन रिसीव किया।
इसी बीच एक पिकअप गाड़ी ने शैलेंद्र को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही शैलेंद्र गिर गए और उस गाड़ी में फंस गए। यह देखकर भी चालक ने गाड़ी नहीं रोकी जिससे वे करीब डेढ़ किमी तक घसीटते चले गए और उनका सिर धड़ से अलग ही गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तलाश की तो एक स्थान पर उनका सिर मिला तो दूसरे स्थान पर उनका धड़।
इसे भी पढ़ें- सड़क हादसे में डॉक्टर दम्पति सहित पांच की मौत
इसे भी पढ़ें- हाईवे पर दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित जीप पलटी, पांच दोस्तों की मौत