गाजीपुर। जनपद के गहमर थाना क्षेत्र के देवल गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां विगत 19 तारीख को घर के बाहर खेल रहा एक 9 साल का बच्चा अचानक से गायब हो गया। काफी ढूढ़ने के बाद भी जब वह नहीं मिला तो परिजनों ने उसके गायब होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई। इस बीच बच्चे का शव पड़ोसी के घर में एक लोहे के बक्से से बरामद हुआ है।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी ओमवीर सिंह ने बताया देवल गांव का एक 9 साल का बच्चा बीते 19 फरवरी को दोपहर करीब तीन बजे अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच खेलते-खेलते वह कहीं गायब हो गया। परिजनों ने उसे हर जगह तलाशा लेकिन वह कहीं नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने गहमर थाने में बच्चे के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनो की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई।
बताया जा रहा है कि परिजनों ने पडोसी संजय नट पर बच्चे को गायब करने का शक जताया था। ऐसे में पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली, तो एक बक्से में बच्चे का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज किया जा रहा है। फिलहाल आरोपी फरार है। पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी।
इसे भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर मिले प्रेमी युगल के शव
इसे भी पढ़ें-मेरठ में मिला युवती का अधजला शव, नहीं हो सकी शिनाख्त
