लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर से आवारा कुत्तों का आंतक देखने को मिल रहा है। यहां आईआईएम रोड पर एक मां के सामने ही कुत्तों ने छह साल के मासूम को 20 जगहों से नोच डाला। घटना आईआईएम रोड के सहारा सिटी होम रो- हाउस के पास की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बच्चा अपनी मां के साथ जा रहा था तभी उस पर आवारा कुत्तों के झुण्ड ने हमला कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह कुत्तों को भगाकर बच्चे की जान बचाई।
इस पूरे मामले में बच्चे की मां ने बताया कि उनका बेटा शिवाय राजधानी के एक निजी स्कूल की पहली कक्षा में पढ़ता है। बीते 16 फरवरी को वह मोहल्ले में टहल रही थी। इस दौरान उनका बेटा शिवाय भी उनके साथ था। जब वह टहल रही थी तभी कुत्तों के झुण्ड ने बेटे पर हमला कर दिया, जब तक वह उसे बचा पाती तब तक कुत्तों ने उसे कई जगह से काटा लिया। कुत्तों ने बच्चे के हाथ, गले, गर्दन, सिर और पैर में काटा है।
उन्होंने कहा कि वह बच्चे को बचाने की कोशिश कर रही थी लेकिन कुत्ते उन्हें भी दौड़ा रहे थे, जिससे वह सड़क पर गिर गईं, तभी एक अन्य महिला ने डंडा उठाकर उन कुत्तों को भगाया और बच्चे की जान बचाई। इसके बाद घायल बच्चें को उठाकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसे भी पढ़ें- Up :गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 24 घंटे में 85 बच्चों समेत 156 लोगों पर किया हमला
इसे भी पढ़ें- सात माह के मासूम को कुत्तों ने नोंच डाला, एक हाथ भी खा गए