मुरादाबाद। जिले के थाना डिलारी के रहने वाले दो युवकों ने गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और खुद के साथ ठगी होने की शिकायत की। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में उन्होंने जिले के ही थाना भगतपुर क्षेत्र निवासी युवक पर दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रूपये ठगने का आरोप लगाया। शिकायत मिलने के बाद एसएसपी ने सीओ ठाकुद्वारा को मामले की जांच करने के निर्देश दे दिए है।
डिलारी निवासी सलीम और मुशर्रत ने पुलिस को बताया कि वह बेरोजगार हैं और काफी समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं। बीते करीब छह माह पहले उनकी मुलाकात भगतपुर में रहने वाले एक युवक से मुलाकात हुई थी। उसने उन्हें विदेश में 35 हजार रुपये प्रतिमाह की नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। उसने दुबई में काम कर रहे कुछ लोगों से उनकी बात भी कराई थी। उसने नौकरी के बदले तीन लाख रूपये की मांग की इस पर दोनों ने किसी तरह तीन लाख रुपये इकट्ठा कर आरोपित युवक को दिए।
युवकों ने बताया कि जालसाज ने उन्हें जनवरी के पहले हफ्ते में ही कॉल लेटर आने की बात कही थी लेकिन फरवरी का महीना बीत रहा है और अभी तक कोई लेटर नहीं आया है। संदेह होने पर उन्होंने जब आरोपी से पैसे वापस मांगे तो उसने टालमटोल करनी शुरू कर दी और जेल में भिजवाने की धमकी देने लगा। एसएसपी हेमराज मीना ने सीओ ठाकुरद्वारा से शिकायत की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसे भी पढ़ें- ठगी का शिकार हुईं पुलिस अफसर श्रेष्ठा ठाकुर, फर्जी IRS से रचाई शादी, मामला दर्ज
इसे भी पढ़ें-सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो अरेस्ट
