नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा से जुड़ ‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले को लेकर चर्चा में आए उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी के पिता और जाने-माने बिजनेसमैन निरंजन हीरानंदानी के ठिकानों पर गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। ये रेड फेमा उल्लंघन मामले में की गई है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह ईडी का दस्ता महाराष्ट्र में उनके मुंबई और ठाणे सहित कई ठिकानों पर पहुंचा और वहां छापेमारी की। विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर हीरानंदानी ग्रुप के मुख्य कार्यालयों सहित मुंबई में कुछ स्थानों पर तलाशी ली गई।
हालांकि कहा जा रहा है कि यह छापेमारी महुआ मोइत्रा के कैश फॉर क्वेरी मामले में नहीं पड़ी है। उल्लेखनीय है कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को शिकायती पत्र देकर महुआ मोइत्रा पर संसद में सवाल पूछने के बदले दर्शन हीरानंदानी से पैसे और महंगे उपहार लेने का आरोप लगाया था।
बता दें कि दर्शन के पिता निरंजन हीरानंदानी और सुरेंद्र हीरानंदानी ने साल 1978 में रियल एस्टेट का कारोबार शुरू किया था। इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है और ये बिजनेस ग्रुप भारत के रियल स्टेट डेवलेपर्स ग्रुप्स में से एक है।
इसे भी पढ़ें-उद्योगपति हीरानंदानी के हलफनामे से बढ़ सकती है महुआ मोइत्रा की मुश्किल
इसे भी पढ़ें- इस वजह से और ज्यादा बढ़ सकती हैं महुआ मोइत्रा की मुश्किलें