Follow us

गांवों के विकास पर ध्यान नहीं देती थीं पिछली सरकारें: पीएम मोदी

Prime Minister Narendra Modi

अहमदाबाद/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अहमदाबाद में गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) के स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा और कहा, पहले की सरकारें ग्रामीण अर्थव्यवस्था की जरूरतों को टुकड़ों में देखती थीं और उनके विकास पर ध्यान नहीं देती है, लेकिन बीजेपी सरकार गांव के हर पहलू को प्राथमिकता देते हुए आगे बढ़ रही है।

समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार अन्नदाता किसानों को ऊर्जादाता बनाने के साथ ही उर्वरकदाता बनाने की दिशा में भी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस छोटे किसानों की उन्नति, पशुपालन का दायरा बढ़ाना, पशुओं का स्वास्थ्य बेहतर करना और पशुपालन के साथ ही मछलीपालन व मधुमक्खी पालन को प्रोत्साहित करना है। महात्मा गांधी के कथन को याद करते हुए पीएम ने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। विकसित भारत के निर्माण के लिए भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सशक्त होना जरूरी है।

प्रधानमंत्री ने गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन को स्वर्ण जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुजरात के गांवों ने मिलकर 10 वर्ष पहले जो पौधा लगाया था वो आज विशाल वटवृक्ष बन गया है। भारत की आजादी के बाद देश में बहुत से ब्रांड बने, लेकिन अमूल जैसा कोई ब्रांड नहीं है। आज अमूल भारत के पशुपालकों के सामर्थ्य की पहचान बन चुका है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे पशुपालकों की ये संस्था आज जिस बड़े पैमाने पर काम कर रही है, वही संगठन और सहकार की शक्ति है।

प्रधानमंत्री ने महिलाओं को भारत के डेयरी सेक्टर की असली रीढ़ बताया। उन्होंने कहा, आज अमूल सफलता की जिस ऊंचाई पर है, वो सिर्फ और सिर्फ महिला शक्ति की वजह से है। वहीं भारत को विकसित बनाने में देश की हर महिला का योगदान है और देश की हर महिला की आर्थिक शक्ति बढ़नी चाहिए, इसलिए हमारी सरकार आज महिलाओं की आर्थिक शक्ति बढ़ाने के लिए भी चौतरफा काम कर रही है।

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने रखी श्रीकल्कि धाम मंदिर की आधारशिला

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी की ये योजना देगी राहत, कम आएगा यूपी वालों का बिजली का बिल

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS