अमेठी। केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी में बने अपने घर में गुरुवार को पूरे विधि विधान से गृह प्रवेश कर लिया है। उन्होंने अपने पति जुबिन ईरानी के साथ गृह प्रवेश किया। बताया जा रहा है कि उज्जैन से आये व्राह्मणों ने मंत्रोचार कर गृहप्रवेश की पूजा संपन्न कराई।
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने साल 2021 ने गौरीगंज तहसील के मेडन मवई गांव में घर बनवाने के लिए 11 विस्वा जमीन खरीदी थी। इस जमीन पर उन्होंने अपना आलीशान मकान बनवा कर आज गृह प्रवेश किया। बता दें कि स्मृति ईरानी ने पहली बार साल 2014 में अमेठी से चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गई थीं। हालांकि इसके बाद भी उन्होंने अमेठी की जनता से मिलना नहीं छोड़ा। नतीजा ये रहा कि 2019 के चुनाव में उन्हें जीत हासिल हुई।
आपको बता दें कि उनकी पहचान एक जुझारू नेता के तौर पर होती है। वे इस बार भी अमेठी से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। गृह प्रवेश के दौरान पूर्व राज्यमंत्री सुरेश पासी, जिलाधिकारी निशा अनंत, एसपी डॉ इलमारन समेत भाजपा जिलाध्यक्ष और बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें- स्मृति ईरानी ने धीरज साहू को लेकर कांग्रेस पर कसा तंजा, कहा-किसका एटीएम है, जवाब...
इसे भी पढ़ें- मिशन 2024: रायबरेली और अमेठी में भी कांग्रेस को होगी सपा की दरकार