लखनऊ। दिसंबर 2023 में बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित किये गए उत्तर प्रदेश के अमरोहा सांसद दानिश अली आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि वे राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान औपचारिक रूप से पार्टी का दामन थाम सकते हैं। इस बात के संकेत दानिश अली ने अपने एक्स प्लेटफार्म पर दिए हैं।
दानिश ने एक्स पर लिखा है- मेरे संसदीय क्षेत्र #Amroha में 24 फ़रवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर पहुंचने वाले राहुल गांधी का हार्दिक स्वागत है, अमरोहा की जनता हमेशा देश को जोड़ने वाली शक्तियों के साथ खड़ी रही है और आपकी यात्रा को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
बता दें कि अमरोहा सांसद दानिश अली बीते दिनों उस वक्त काफी सुर्ख़ियों में आ गए थे जब दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने उन पर संसद में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
इसे भी पढ़ें- मायावती ने बीएसपी सांसद दानिश अली को निकाला पार्टी से बाहर, जानें वजह
इसे भी पढ़ें- पीएम नहीं, उनके आसपास बैठे लोग चलाते हैं देश: राहुल गांधी