Follow us

ईडी की बड़ी कार्रवाई: विनय शंकर तिवारी के 11 ठिकानों पर डाले छापे

ed raid

गोरखपुर/ लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। उसने समाजवादी पार्टी ने नेता विनय शंकर तिवारी के 11 ठिकानों पर छापेमारी की है। विनय तिवारी गोरखपुर पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवंगत पंडित हरिशंकर तिवारी के बेटे हैं। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी बैंक घोटाले मामले में हुई है।

बता दें कि शुक्रवार को तड़के पांच ‘तिवारी जी’ का हाता ईडी के घेरे में आ गया है। इसके साथ ही उस पूरे हाते को केंद्रीय सुरक्षा बलों ने घेर लिया। यहां पर बीते 3 घंटे से रेड चल रही है और ‘तिवारी हाता’ छावनी में तब्दील हो चुका है। इससे पहले भी यहां रेड पड़ चुकी है। बताया जा रहा है कि विनय शंकर तिवारी की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज द्वारा बैंकों के कंसोर्टियम के 754 करोड़ रुपये हड़पने के आरोप में ये कार्रवाई की जा रही है।

गोरखपुर के अलावा सपा नेता के दिल्ली, लखनऊ समेत कई ठिकानों पर भी ईडी की टीम तलाशी ले रही है। उनके निवास पर अर्धसैनिक बलों के साथ प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीम मौजूद है। बता दें कि विनय शंकर तिवारी पूर्वांचल के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय हरिशंकर तिवारी के बेटे हैं। ईडी की टीम उनके भाई से भी पूछताछ कर रही है। बता दें कि पूर्व में विनय शंकर तिवारी बसपा से चिल्लूपार से विधायक रह चुके हैं जबकि उनके भाई भीष्म शंकर तिवारी संत कबीर नगर से सांसद रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- आज भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए केजरीवाल, कहा- टएजेंसी को कोर्ट के फैसलेट

इसे भी पढ़ें- अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ ईडी ने दायर की याचिका

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS