वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को देर रात अचानक से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए और सड़क पर टहलने निकल पड़े। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहे। बताया जा रहा है कि पीएम ने रात के समय शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने इसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और सुरक्षाकर्मी भी नजर आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी पहुंचने पर रात 11 बजे सड़कों का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने अपने एक्स प्लेटफार्म पर लिखा- ‘काशी में आकर शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण किया. इस परियोजना का हाल ही में उद्घाटन किया गया था और यह शहर के दक्षिणी हिस्से के लोगों के लिए काफी सहायक सिद्ध हो रही है।’ इस सड़क के बन जाने के बाद वाराणसी के दक्षिणी हिस्से में रहने वाले लोगों के लिए एयरपोर्ट, लखनऊ, आजमगढ़ और गाजीपुर का आवागमन आसान हो गया।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी जब रात में सड़कों का निरीक्षण कर रहे थे तभी आसपास का लोगों को उनके आने का पता चल गया और वे अपनी-अपनी छतों पर चढ़कर उन्हें देखने लगे। इस दौरान लोगों ने हर-हर महादेव के नारे भी लगाए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे किसी ने अपने घर की छत से रिकॉर्ड किया है। इसमें पीएम मोदी को लोगों का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक मोदी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में सांसद ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता और सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के साथ बात करने वाले हैं। इस दौरान पीएम पांच-पांच प्रमुख प्रतिभागियों को सम्मानित भी करेंगे। वे यहां संत गुरू रविदास के 647वें जयंती समारोह में हिस्सा भी लेंगे।
इसे भी पढ़ें- गांवों के विकास पर ध्यान नहीं देती थीं पिछली सरकारें: पीएम मोदी
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने रखी श्रीकल्कि धाम मंदिर की आधारशिला