वाराणसी। अयोध्या धाम के साथ ही संयुक्त अरब अमीरात में भी भव्य हिन्दू मंदिर बन कर तैयार हुआ है, जिसकी प्राणप्रतिष्ठा भी अभी हाल ही में हुई थी। ये सब पीएम मोदी के ही प्रेरणा एवं प्रयास से संभव हो पाया है। प्रभु रामलला के 500 वर्षों के वनवास के कालखंड को समाप्त कर अयोध्या धाम में प्रभु को विराजमान कर अब प्रधानमंत्री मोदी काशी की जनता से मिलने आए हैं। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही।
सीएम योगी यहां शुक्रवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन सभागार में प्रधानमंत्री की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। काशी की महिमा का बखान करते हुए सीएम ने कहा काशी मंदिरों का ही शहर है। अब इसकी आभा वैश्विक मंच पर भी अपनी चमक बिखेर रही है। अबूधाबी में बना हिन्दू मंदिर इसका ज्वलंत उदाहरण है। सीएम योगी ने कहा, पिछले 10 वर्ष में आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखते हुए काशी नए कलेवर के रूप में दुनिया के सामने आई है। काशी पहुंचे पीएम मोदी ने बीती रात 11 बजे अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा, रात्रि 11 बजे जब दुनिया सोने की तैयारी कर रही थी, तब प्रधानमंत्री जगकर आपके हित में कार्य कर रहे थे। यह बताता है कि राजनेता कैसे जनमानस का विश्वास अर्जित कर सकता है। कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, श्री काशी विश्वनाथ न्यास परिषद के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय, काशी विद्वत परिषद के अध्यक्ष प्रो. वशिष्ठ त्रिपाठी, प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें- प्रदेश की अर्थव्यवस्था को विस्तार देगा बजट: योगी आदित्यनाथ
इसे भी पढ़ें- 27 जनवरी को बदायूं आयेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ