Follow us

एजीटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी: दस साल से फरार आतंकी गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम

arrest

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली। टास्क फ़ोर्स ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त रहे पच्चीस हजार रुपये के इनामी आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन (31) को गिरफ्तार कर लिया है। वह जयपुर के बजरिया रेलवे स्टेशन थाना गंगापुर सिटी से पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि जयपुर एटीएस की टीम को दस सालों से इसकी तलाश थी।

इनामी आतंकी के पकड़े जाने की खबर देते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध दिनेश एमएन बताया कि इसने साल 2014 में स्लीपर सेल ने भारत के विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रची थी। इस मामले में प्रदेश के सीकर,जोधपुर एवं जयपुर जिले से अब तक तेरह आतंकियों को अरेस्ट किया जा चुका है जिनमें से बारह को उम्र कैद की सजा सुनाई जा चुकी है।

पकड़ा गया आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन घटना के समय से ही फरार चल रहा था। ऐसे में उस पर 24 जनवरी 2018 को 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। वहीं बीते दिन एजीटीएफ को सूचना मिली कि ये इनामी आतंकी गंगापुर सिटी आया हुआ है। इसके बाद इसे दबोच लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह और उसके साथी इंडियन मुजाहिद्दीन एवं अन्य इस्लामी संगठनों से संपर्क में थे। साल 2014 में इनके द्वारा विभिन्न स्थानों पर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने का प्लान बनाया था लेकिन अपनी योजना को वे आजम दे पाते इससे पहले ही वे एजेंसियों के निशाने पर आ गया और उसके कई साथियों को पकड़ लिया गया।

इसे भी पढ़ें- यूपी एटीएस के हत्थे चढ़ा आईएस मॉड्यूल से जुड़ा आतंकी

इसे भी पढ़ें- ISIS के आतंकी हमले की साजिश, देश में 40 स्थानों पर NIA ने डाली रेड

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS