मेरठ। जिले के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पल्लवपुरम में प्रेमिका से नाराज होकर एक युवक ने पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बहसूमा के रहने वाले अंकुश जाटव अपने मामा सुरेश के घर भराला में रह रहा था। वह पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के मोदीपुरम में पुरानी एलआईसी कार्यालय के पास सर्विस रोड पर अमरजीत के फोटो स्टूडियो में जॉब करता था। उसका किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरुवार देर शाम जब वह सिवाया गांव से शादी समारोह की फोटोग्राफी करके वापस स्टूडियो लौटा और फिर प्रेमिका से बात की।
इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया तो उसने प्रेमिका से कहा कि अब वह मरने जा रहा है। इतना कह के उसने फोन काट दिया। इसके बाद प्रेमिका ने अंकुश के दोस्त पल्हेड़ा निवासी विकास को फोन किया और अंकुश के आत्महत्या करने के लिए कहने की बात बताई। इस पर विकास दौड़ते भागते स्टूडियो पहुंचा तो उसने देखा कि अंकुश पंखे से लटका हुआ है। विकास ने स्टूडियो मालिक अमरजीत को घटना की जानकारी दी। अमरजीत मौके पर पहुंचा और उसने पल्लपुरम पुलिस को मामले की जानकारी दी। अमरजीत ने अंकुश के परिजनों को भी मामले की जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें- तवे और ईंट से कूंच कर युवक की हत्या, खाली मकान में मिला शव
इसे भी पढ़ें- पड़ोसी के घर में मिला लापता बच्चे का शव