लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन आगामी 22 मार्च से शुरू होने वाला है। बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इस मेगा सीरिज का शुरुआती 21 मैचों के शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के जारी होते ही इसे लेकर चल रहा फैंस का इंतजार भी ख़त्म हो गया। ये मेगा टी20 लीग 22 मार्च से शुरू होगी और अभी इसका 7 अप्रैल तक का शेड्यूल जारी किया गया है। वहीं यूपी के क्रिकेट प्रेमी ये जानने के लिए बेताब हैं कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कब और किस टीम के बीच मैच खेला जायेगा।
बता दें कि इस लीग का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जायेगा। वहीं लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 30 मार्च को इस लीग का पहला मैच खेला जायेगा। यहां लखनऊ सुपरजॉयंट्स की टीम पंजाब किंग्स के साथ मैदान में उतरेगी। लखनऊ की टीम आईपीएल के इस ब्रांड टी20 लीग के साथ 2022 में ही जुड़ी है। इसकी कप्तानी का जिम्मा केएल राहुल को सौंपा गया है।
लखनऊ में आईपीएल की शुरुआत से पहले आइये जान लेते हैं यहां के इकाना स्टेडियम की कुछ ख़ास बातें।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बने इकाना स्टेडियम को अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। इस स्टेडियम की नींव 2015 में रखी गई थी और 6 नवंबर 2018 को यहां पर पहला इंटरनेशनल मैच खेला गया। इस मैच में भारत और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने थी। इसके बाद से यहां पर लगातार इंटरनेशनल मैच खेले जा रहे हैं। इस स्टेडियम में 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है और ये करीब 71 एकड़ में फैला हुआ है।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस इस स्टेडियम में 9 पिच बनायी गई हैं, जिसकी मिट्टी मुंबई से लायी गई है।
इस स्टेडियम के पिच की सबसे बड़ी खूबी ये है कि यहां पर तेज गेंदबाजों को भी अच्छा मूवमेंट मिलता है।
इस साल के शुरूआती 21 मैचों के शेड्यूल पर गौर करें तो ये 22 मार्च से 7 अप्रैल तक होने वाले मैचों में से दो मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। यहां घरेलू टीम लखनऊ सुपरजॉयंट्स 30 मार्च को पंजाब किंग्स के साथ भिड़ेगी। इसके बाद 7 अप्रैल को एक बार फिर से लखनऊ सुपरजॉयंट्स की टीम इसी स्टेडियम
में गुजरात टाइटंस के साथ दो-दो हाथ करेगी।
इसे भी पढ़ें- रिकी पोंटिंग ने दी गुड़ न्यूज़, IPL खेलेंगे ऋषभ पंत
इसे भी पढ़ें- 19 दिसंबर को होगा IPL 2024 ऑक्शन, जारी हुई खिलाड़ियों की लिस्ट