वाराणसी। माघ पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को वाराणसी के घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में डुबकी लगाई और दानपुण्य किया। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में भी दर्शन पूजन कर अपने आराध्य का आशीर्वाद भी लिया। माघ पूर्णिमा के चलते वाराणसी में सुबह से श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगने लगा था। यहां दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट, प्रयाग घाट,पंचगंगा,भैसासुर,अस्सी और सामने घाट पर लोगों की भारी भी देखने को मिली।
अस्सी और अन्य घाट पर बड़ी संख्या में रैदासी श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद सीरगोवर्धन स्थित संत रविदास के मंदिर में हाजिरी लगाई और मंगल कामना की। गंगा स्नान के लिए लगने वाली श्रद्धालुओं कीभारी भीड़ को देखते हुए। गंगाघाटों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं। घाटों पर जलपुलिस और एनडीआरएफ के जवान भी अलर्ट मोड़ में तैनात नजर आये। गंगा में भी पुलिस और एनडीआरएफ के जवान विशेष नौका से चक्रमण करते रहे।
गौरतलब हो कि सनातन धर्म में पौष पूर्णिमा से शुरू होकर माघ पूर्णिमा तक पवित्र नदियों में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। प्रयाग संगम तट पर श्रद्धालु डुबकी लगाकर बनारस में गंगा स्नान के लिए आते हैं। स्नान दान के साथ ही काशी विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाते हैं और मनोकामना मांगते हैं।
इसे भी पढ़ें- मौनी अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी, किया दान पुण्य
इसे भी पढ़ें- कार्तिक पूर्णिमा आज, श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी