कासगंज। जिले के थाना दरियावगंज पटियाली मार्ग पर ग्राम गढ़ई के समीप स्थित तलाब में एक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इस ट्रैक्टर ट्राली में काफी लोग सवार थे और सभी गंगा स्नान करने जा रहे थे। इस घटना में बच्चों और महिलाओं सहित एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत होने की खबर है। हादसा होने के बाद मची चीख पुकार को सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल कई श्रद्धालुओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की पुष्टि करते हुए डीएम ने बताया कि अभी तक 7 बच्चे और 8 महिलाओं समेत 15 शव तालाब से निकाले जा चुके हैं। वहीं तीन लोग घायल अवस्था में निकाले गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। घटनास्थल पर अपरा-तफरी मची हुई है। आसपास के ग्रामीण और पुलिसकर्मी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं।
घटना कासगंज जिले की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के दरियावगंज पटियाली मार्ग के बीच पड़ने वाले गढ़इया गांव के पास हुई। हादसे का शिकार हुए सभी लोग एटा जनपद के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव छोटे कस के रहने वाले हैं और ये सब पूर्णमासी के चलते गंगा स्नान करने कासगंज की पटियाली तहसील क्षेत्र के कादरगंज गंगा घाट पर जा रहे थे।
कासगंज में हुई इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को तत्काल 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलो को 50 हजार रूपये देने का निर्देश दिया है।
इसे भी पढ़ें- सड़क हादसे में दम्पति समेत तीन की मौत, एक गंभीर
इसे भी पढ़ें- दो बाइकों की भिड़ंत में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, एक गंभीर
