Follow us

हर महीने होगी लाखों की कमाई, बस कर लें ये टॉप कोर्स

Career Options

अगर आप भी डेटा साइंस, डिजिटल मार्केटिंग आदि क्षेत्रों में करियर बनाकर महीने के लाखों रुपये की कमाई करना चाहते हैं तो बहुत से ऐसे कोर्स हैं जिन्हें करने के बाद आप तगड़े पैकेज वाली जॉब पा सकते हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं वे कोर्स..

इन दिनों सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का क्षेत्र तेजी से फ़ैल रहा है, जो वेबसाइट, मोबाइल एप्लिकेशन और अन्य सॉफ्टवेयर प्रोग्राम बनाते हैं। ऐसे में आप इससे जुड़ा कोर्स करके अपना भविष्य सुधार सकते हैं।

आज के समय में हेल्थकेयर क्षेत्र में भी काफी स्कोप है। इस क्षेत्र में डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट, मेडिकल लैब टेक्नीशियन, डेंटिस्ट, Physiotherapist, Occupational Therapist आदि से जुड़ा कोर्स कर अपना करियर बना सकते हैं।

फाइनेंस के क्षेत्र में भी काफी शानदार अवसर हैं। इसमें आप Investment Banking, Financial Planning, Wealth Management, Risk Management आदि में करियर बना सकते हैं और हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं।

डेटा साइंस भी करियर बनाने का एक अच्छा ऑप्शन है। डेटा साइंटिस्ट डेटा का कार्य विश्लेषण करके व्यवसायों को बेहतर निर्णय लेने में सहायक होता है। इसमें Machine Learning, Artificial Intelligence, Python, R, SQL, Statistics आदि विषयों में विशेषज्ञता प्राप्त कर लें।

इसे भी पढ़ें- कैमरे की नजर में होगी बोर्ड परीक्षा, गर्दन घुमाते ही बजेगा कंट्रोल रूम का फोन

इसे भी पढ़ें-अब साल में दो बार होंगे बोर्ड एक्जाम, इस सेशन से शुरू होगी व्यवस्था

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS