इटावा। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को जमकर लताड़ा है। उन्होंने कहा, सरकार युवाओं को नौकरी देना ही नहीं चाहती है। यही वजह है कि सरकार पेपर लीक करवा कर खुद ही अब जांच की बात कर रही है और दोबारा से पेपर भी करवाने का आश्वासन दे रही है। बता दें कि सपा मुखिया ने आज यहां सैफई में पत्रकारों से बात की।
उन्होंने कहा ये सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। ये सरकार नौकरी देने वादा तो करती है लेकिन उसे पूरा नहीं करती है। वहीं राज्यसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि किसी विधायक पर कोई दवाब नहीं बनाएगा, सब अपनी मर्जी से वोट करेंगे।
अखिलेश यादव के केंद्र सरकार पर सरकारी एजेंसियों के दुरूपयोग का भी आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जनता अब उनके इरादे को समझ गई है और अब उन्हें झांसे में नहीं आने वाली। आगामी लोकसभा चुनाव में जनता इस बीजेपी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेकेंगी।
इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने किया SC के इलेक्टोरल बॉन्ड पर आये फैसले का स्वागत
इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव से मिले योगी के मंत्री, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर, बढ़ी हलचल
