लखनऊ। सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अकबरनगर इलाके में अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। अकबर नगर इलाके में अवैध निर्माण गिराए जाने की कार्रवाई की वजह से यहां रूट डायवर्जन भी किया गया। वहीं अतिक्रम हटाने पहुंची नगर निगम और एलडीए की टीमों को स्थानीय लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक यहां स्थित अवैध झुग्गी झोपड़ियों और पक्के मकानों को नगर निगम और एलडीए की टीम द्वारा उन्हें तोड़ा जा रहा है। इससे पहले इन घरों में रखे सामान को बाहर निकाला। बता दें कि कोर्ट के फैसले के बाद आगे की कार्रवाई एलडीए की टीम द्वारा की जाएगी।
अतिक्रमण के खिलाफ की जा रही इस कार्रवाई के दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम और पुलिस के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे। हालांकि सपा ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई है। उसने एक्स पर लिखा- ‘बुलडोजर से आशियानों को उजाड़ने की बीजेपी की गारंटी! लखनऊ के अकबरपुर में गरीबों के मकानों पर बुलडोजर चला रही बीजेपी सरकार, नाले पर रिवर फ्रंट बनाने के फर्जी विकास के नाम पर बस्ती उजाड़ रहे मुख्यमंत्री, पीड़ितों को विस्थापित किए बिना ये कार्रवाई गैरकानूनी।’
इसे भी पढ़ें- अकबरनगर की अवैध बस्ती और बाजार पर चला बुलडोजर
इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: सपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानिए किसे कहां से उतारा मैदान में
