Follow us

अकबर नगर में फिर चला बुलडोजर, सपा ने कार्रवाई को बताया गैर कानूनी

Encroachment in Akbar Nagar

लखनऊ। सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अकबरनगर इलाके में अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। अकबर नगर इलाके में अवैध निर्माण गिराए जाने की कार्रवाई की वजह से यहां रूट डायवर्जन भी किया गया। वहीं अतिक्रम हटाने पहुंची नगर निगम और एलडीए की टीमों को स्थानीय लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक यहां स्थित अवैध झुग्गी झोपड़ियों और पक्के मकानों को नगर निगम और एलडीए की टीम द्वारा उन्हें तोड़ा जा रहा है। इससे पहले इन घरों में रखे सामान को बाहर निकाला। बता दें कि कोर्ट के फैसले के बाद आगे की कार्रवाई एलडीए की टीम द्वारा की जाएगी।

अतिक्रमण के खिलाफ की जा रही इस कार्रवाई के दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम और पुलिस के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे। हालांकि सपा ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई है। उसने एक्स पर लिखा- ‘बुलडोजर से आशियानों को उजाड़ने की बीजेपी की गारंटी! लखनऊ के अकबरपुर में गरीबों के मकानों पर बुलडोजर चला रही बीजेपी सरकार, नाले पर रिवर फ्रंट बनाने के फर्जी विकास के नाम पर बस्ती उजाड़ रहे मुख्यमंत्री, पीड़ितों को विस्थापित किए बिना ये कार्रवाई गैरकानूनी।’

इसे भी पढ़ें- अकबरनगर की अवैध बस्ती और बाजार पर चला बुलडोजर

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: सपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानिए किसे कहां से उतारा मैदान में

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS