जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यहां रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राली में भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज इलाके में घटी।
हादसे की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि रविवार देर रात्रि करीब 11.15 बजे सिकरारा अंतर्गत समाधगंज बाजार के निकट जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर मकान की छत ढालने वाले मजदूर ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर जा रहे थे, तभी प्रयागराज की तरफ से आ रही रोडवेज बस से ट्रैक्टर ट्राली टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्राली पलट गई और उस पर सवार लोगों में से पांच की मौत हो गई।
वहीं एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हे इलाज के लिए मछली शहर भेजा गया है। एएसपी ने बताया कि हादसे की तस्वीरें देखने से पता चल रहा है कि वाहन तेज रफ्तार में थे। दुर्घटना में पांच की मौत मौके पर हो गई थी, जबकि इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। इस तरह से इस हादसे में कुल छह लोगों की मौत हुई है। घटना में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- सड़क हादसे में दम्पति समेत तीन की मौत, एक गंभीर
इसे भी पढ़ें- दो बाइकों की भिड़ंत में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, एक गंभीर
