लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लखनऊ के गोमती नगर रेलवे स्टेशन का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। वहीं इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह खुद मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा के जल्द ही लखनऊ को आठ फ्लाईओवर और एक रिंग रोड मिलेगा।
इसका भी उद्घाटन खुद पीएम मोदी करेंगे। मार्च के दूसरे सप्ताह में पीएम देश की जिन परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, उसमें लखनऊ की रिंग रोड परियोजना भी शामिल होगी। वहीं फ्लाई ओवरों का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू करा दिया जायेगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रिंग रोड बन जाने से राजधानी को ट्रैफिक जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिल जाएगी। बाहर से लखनऊ आने वाले वाहन रिंग रोड से ही अपने गंतव्य तक आसानी से चले जायेंगे। यह रिंग रोड लखनऊ के एक छोर को दूसरे छोर से जोड़ने का काम करेगा।
रक्षा मंत्री ने कहा कि ये रिंग बनाने में थोड़ा समय भले ही लग जाये लेकिन इसके लोकार्पण में ज्यादा विलम्ब नहीं होने दिया जाएगा। अभी लखनऊ में कुछ एक या दो पुल का निर्माण जारी है। आने वाले वक्त में आठ से नौ पुल स्वीकृत हैं, जिनके निर्माण कार्य को आरम्भ कराया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी की सोच से बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बना भारत: राजनाथ सिंह
इसे भी पढ़ें- युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं सरदार वल्लभ भाई पटेल: राजनाथ सिंह