Follow us

टायर फटने से कार पलटी, चार छात्रों की मौत, बोर्ड परीक्षा देने जा रहे थे सभी छात्र

car tire burst accident

शाहजहांपुर। जिले के कांट थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों की कार का टायर अचानक से फट गया जिससे कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस घटना में चार छात्रों की मौत हो गई। जबकि छह छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।

car tire burst accident

हादसे की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने बताया कि कई छात्र एक इको कार में सवार होकर यूपी बोर्ड की परीक्षा देने के लिए जैतीपुर जा रहे थे, तभी कांट क्षेत्र में जलालाबाद-शाहजहांपुर हाइवे पर जरावन गांव के समीप अचानक से कार का पहिया फट गया और वह अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि दो छात्र और दो छात्राओं की मौत हो गई, जबकि छह छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

car tire burst accident

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्रों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित कर दिया है। मृतकों में कांट क्षेत्र के गांव बरेंडा निवासी मोहनी (16), अनुराग (14), हरीपुर निवासी प्रतिष्ठा (15) तथा नगला जाजू निवासी अनुरूप (17) के रूप में हुई, जबकि घायल छात्र बरेंडा गांव के रहने वाले रविकांत, अवनीश, मोहन गुप्ता, विपिन व ज्योति आदि हैं।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में दर्दनाक हादसा, इमारत में आग लगने से 4 की मौत, 2 घायल

इसे भी पढ़ें- बड़ा हादसा: सोने की खदान ढहने से 70 से अधिक लोगों की मौत

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS