रायबरेली। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और रायबरेली सांसद सोनिया गांधी के राज्य सभा में जाने के बाद से इस बात की चर्चा लगातार हो रही है कि कांग्रेस अब किसे यहां से टिकट देगी, लेकिन इसे लेकर पार्टी अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं भाजपा के कैंडिडेट को लेकर भी अटकलें तेज ही गई हैं। कुछ लोगों का कहना है कि पार्टी यहां से अखिलेश सिंह की बेटी अदिति को चुनाव मैदान में उतार सकती है, तो कुछ लोगों का मानना है कि पार्टी समाजवादी पार्टी के किसी बागी नेता पर भरोसा जता सकती है।
सूत्रों के हवाले से तो ये भी कहा जा रहा है कि सपा के मुख्य सचेतक पद से मंगलवार को इस्तीफा देने वाले मनोज पांडेय को भारतीय जनता पार्टी, लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बना सकती है। माना जा रहा है कि मनोज पांडेय जल्द ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले हैं। इसके बाद उन्हें बीजेपी के टिकट से रायबरेली सीट से चुनाव मैदान में उतारा जायेगा।
विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से मनोज पाण्डेय के इस्तीफे देने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने कहा, “यह नमूना है, लोकसभा चुनाव आते-आते अभी सपा में बहुत कुछ देखने को मिलेगा, उन्हें (अखिलेश यादव) विचार करना चाहिए कि उनके लोग आखिर उनसे क्यों भाग रहे हैं।”
वहीं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, “मनोज पाण्डेय हमेशा से सनातन धर्म के पक्षधर रहे हैं, बीते दिनों जब राम लला के दर्शन के लिए प्रस्ताव आया तब वे चाहते थे कि सभी लोग दर्शन के लिए जाएं लेकिन लोगों ने उसका विरोध किया, यही वजह है कि वे आज PM मोदी की नीतियों पर भरोसा कर रहे हैं और सपा में किनारा कर लिया है।
क्या बोले सपा विधायक
इन सबके बीच अब विधायक मनोज कुमार पांडे का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि ‘समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से हमने इस्तीफा दे दिया है’। हालांकि किस पार्टी में जायेंगे या उनकी आगे की रणनीति क्या है, इसे लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा।
इसे भी पढ़ें- UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य ने बनाई नई पार्टी, नाम रखा ये…
इसे भी पढ़ें- महासचिव पद से इस्तीफा दिया है, न कि पार्टी छोड़ी है: स्वामी प्रसाद मौर्य