Follow us

राज्यसभा चुनाव: अखिलेश ने डाला वोट, सपा-भाजपा के बीच है मुकाबला

Akhilesh Yadav

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतदान हो रहा है। यूपी में बीजेपी के आठ और समाजवादी पार्टी के तीन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। अपनी आठों सीटों को जीतने के लिए भाजपा ने पूरा जोर लगा दिया है। वहीं सपा भी पूरा जोर लगा रही है।

बता दें कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के पास एनडीए के घटक दलों के साथ समर्थित दलों के कुल 287 विधायकों का वोट है। बीजेपी को सभी आठों सीटें जीतने के लिए 296 मतों की जरूरत है। ऐसे में पार्टी को 9 अतिरिक्त वोट की आवश्यकता है। वहीं, सपा को तीनों सीटों पर जीत तीनों सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए 111 वोटों की जरूरत है, लेकिन उसके पास कांग्रेस के दो विधायकों को मिलकर कुल 108 वोट हैं।

ऐसे में सपा को तीसरी सीट जीतने के लिए तीन अतिरिक्त वोट आवश्यकता है। सूत्रों की मानें तो दोनों ही दल एक-दूसरे को खेमे में सेंधमारी करने की जुटे हुए है। अब इसमें कौन कितना सफल होगा ये तो रिजल्ट आने के बाद ही पता चलेगा। भाजपा से सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, अमरपाल मौर्य, नवीन जैन, तेजवीर सिंह, संजय सेठ, साधना सिंह और संगीता बलवंत बिंद प्रत्याशी हैं। वहीं सपा से जया बच्चन, रामजीलाल सुमन और आलोक रंजन को मैदान में है।

इसे भी पढ़ें- युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही बीजेपी: अखिलेश यादव

इसे भी पढ़ें- UP Politics: मायावती के वोटों की काट बनेगा ये नेता, अखिलेश जता सकते हैं भरोसा

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS