झांसी। यूपी के झांसी जिले के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम बूढ़ा में सिगरेट और गुटखा उधार न देने पर युवक ने एक दुकानदार को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद से इलाके में दहशत फैली हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मेहंदी बाग नई बस्ती रोड निवासी नरेश कुशवाहा (50) बालाजी रोड पर ग्राम बूढ़ा में पुल के पास दुकान चलाते थे। वहीं दुकान के सामने ही उन्होंने एक ठेला लगा रखा था, जिस पर वह गुटखा, सिगरेट, पानी की बोतल आदि सामग्री भी रखते थे। मृतक के बेटे अमन ने बताया कि दुकान के सामने रहने वाला लक्ष्मीनारायण का बेटा मोहित पाल उनकी दुकान से अक्सर ही सिगरेट, गुटखा उधार ले जाता था और पैसा मांगने पर बहस करता था, जिससे वह मृतक से रंजिश मानने लगा था। सोमवार की दोपहर तकरीबन एक बजे मोहित दुकान पर आया और सिगरेट और गुटखा मांगा।
अमन ने बताया कि इस बार पिता जी ने उसे उधार देने से इंकार कर दिया जिससे मोहित नाराज हो गया और उसने नरेश को गालियां देते हुए काम तमाम करने की धमकी दी। इसके बाद वह घर से लाइसेंसी राइफल ले आया और उसने नरेश पर दो फायर झोंक दिए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घर गया और वहां से बाइक उठाकर मय राइफल के फरार हो गया। वहीं घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और गंभीर रूप से घायल नरेश को आनन-फानन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें- नर्स को दिन दहाड़े युवक ने मारी गोली, गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें- मलिहाबाद ट्रिपल मर्डर केस: अगर राइफल के चैंबर में न फंसती गोली तो और लोगों की जान जाती