Follow us

Weather Update: यूपी समेत देश के कई राज्यों में बदला मौसम, बारिश के साथ ओले भी पड़े

rain in Uttar Pradesh

लखनऊ। उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में मौसम एक बार फिर से बदल गया है। जाती हुई ठंडी एक बार फिर से पलट कर वापस आ गई है। यूपी के झांसी में जिले में मंगलवार तड़के तेज बारिश के साथ ओले गिरे, जिससे यहां की सड़कों पर सफेद चादर जैसी बिछ गई है। वहीं, जालौन में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। प्रयागराज में भी सुबह से बारिश हो रही है, जिससे समूचे प्रदेश में ठंड बढ़ गई है। इधर मौसम विभाग ने भी प्रदेश के 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

वहीं मध्यप्रदेश में भी कई जिलों में बारिश हो रही है और ओले पड़ रहे हैं। रिपोर्ट है कि यहां छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई। साथ ही बिजली और ओले भी गिरे। इसके साथ ही जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नरसिंहपुर, भोपाल समेत 15 जिलों में बूंदाबांदी हुई।

आईएमडी ने प्रदेश के 34 जिलों में अगले 24 घंटे में ओले पड़ने और बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में भी मौसम में बदलाव आयेगा। यहां भी कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: कोहरे और सर्दी को लेकर मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी

इसे भी पढ़ें- गुजरात में हुई बेमौसम बरसात, बिजली गिरने से 20 की मौत

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS