लखनऊ। उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में मौसम एक बार फिर से बदल गया है। जाती हुई ठंडी एक बार फिर से पलट कर वापस आ गई है। यूपी के झांसी में जिले में मंगलवार तड़के तेज बारिश के साथ ओले गिरे, जिससे यहां की सड़कों पर सफेद चादर जैसी बिछ गई है। वहीं, जालौन में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। प्रयागराज में भी सुबह से बारिश हो रही है, जिससे समूचे प्रदेश में ठंड बढ़ गई है। इधर मौसम विभाग ने भी प्रदेश के 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
वहीं मध्यप्रदेश में भी कई जिलों में बारिश हो रही है और ओले पड़ रहे हैं। रिपोर्ट है कि यहां छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई। साथ ही बिजली और ओले भी गिरे। इसके साथ ही जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नरसिंहपुर, भोपाल समेत 15 जिलों में बूंदाबांदी हुई।
आईएमडी ने प्रदेश के 34 जिलों में अगले 24 घंटे में ओले पड़ने और बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में भी मौसम में बदलाव आयेगा। यहां भी कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: कोहरे और सर्दी को लेकर मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी
इसे भी पढ़ें- गुजरात में हुई बेमौसम बरसात, बिजली गिरने से 20 की मौत
