लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को वोटिंग हुई। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के सात विधायकों ने और बसपा के इकलौते विधायक उमाशंकर ने क्रास वोटिंग की। इसके बाद से मायावती के बीजेपी के साथ साठ गांठ होने की अटकलें तेज हो गई। वहीं अब इस पर खुद बसपा विधायक ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि किस वजह से उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को वोट दिया।
गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी ने इस बार लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का एलान किया है। बसपा सुप्रीमो मायावती लगातार खुद को सत्ताधारी दल बीजेपी से अलग बता रही है और बीजेपी की नीतियों पर भी सवाल उठा रही हैं। वहीं इसके इतर उनकी पार्टी के विधायक उमाशंकर सिंह ने बीजेपी के पक्ष में ही वोट किया। इसके बाद से बसपा और बीजेपी के एक होने की चर्चा ने भी जोर पकड़ लिया।
वहीं जब बसपा विधायक उमाशंकर सिंह से उनके इस फैसले के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ को वोट दिया है। बसपा विधायक ने कहा कि संजय सेठ व्यवसायी हैं और मेरे अच्छे मित्र हैं, हमारे पुराने संबंध रहे हैं, उन्होंने मुझसे दस बार वोट मांगा इसी लिए उन्हें वोट किया। बसपा विधायक ने कहा कि बीजेपी या विपक्षी दलों में से किसी ने उनसे वोट नहीं मांगा, हां अगर कोई मांगता तो मैं उस पर विचार जरूर करता, ये मेरा व्यक्तिगत निर्णय हैं, इस संबंध में बसपा सुप्रीमो मायावती की तरफ से कोई निर्देश नहीं दिया गया था। उन्होंने बसपा छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की ख़बरों को भी निराधार बताया और कहा कि वो बसपा में ही हैं। वे पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: अखिलेश ने डाला वोट, सपा-भाजपा के बीच है मुकाबला
इसे भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: इस बंगले ने उड़ाई अखिलेश यादव की नींद, रात भर चला तोड़ फोड़ का दौर