विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के एक विधायक को एसडीएम के पैर पकड़ते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि सिरोंज से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने जलसंकट दूर करने के लिए SDM के सामने हाथ पैर जोड़े और उनके पांव तक पकड़ लिए, लेकिन फिर भी इलाके का जलसंकट दूर होता नजर नहीं आ रहा।
कहा जा रहा है कि जनता की समस्याओं को लेकर कलेक्टर के नाम का ज्ञापन देने एसडीएम के पास पहुंचे विधायक ने उनके हाथ जोड़े और पैर भी पकड़े। विधायक ने एसडीएम ने कहा कि जनता बहुत दुखी है, प्यासी मर रही है। हमारी माताएं-बहनें मटका लेकर सड़क पर बैठी है और पानी का इंतजार कर रही हैं साहब ,लेकिन उन्हें पता ही नहीं है कि पानी कब आएगा? किससे कहें साहब, आप ही बता दीजिए ताकि हम वहां चले जाएं। हाथ जोड़ रहे हैं साहब। पांव पड़ रहे हैं।
सिरोंज के विधायक का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, जब विधायक पैर पकड़ने के लिए नीचे झुके तो एसडीएम हर्षल चौधरी ने तत्काल उन्हें उठाया और कहा हमें मरा देखना चाहते हैं तो आप हमारे पांव पड़िए। दरअसल, विधायक का कहना था कि कुछ इलाकों में चार तो कुछ इलाकों में सात दिन से पानी की एक बूँद तक नहीं आई है। यही वजह है कि डीएम को ज्ञापन देने आये हैं।
विधायक ने कहा कि शहर में सात दिन से पानी नहीं आया है। महिलाएं हर रोज नलों पर बर्तन लेकर बैठती हैं लेकिन नल में पानी कब आएगा कोई नहीं जनता। महिलाये ग्रामीण क्षेत्रों में बीस-बीस किमी दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। कलेक्टर से लेकर एसडीएम, जनपद सीईओ और नगर पालिका सीएमओ तक को शिकायत कर चुके हैं। कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।
इसे भी पढ़ें- मध्य प्रदेश सरकार के इस फैसले को बसपा मुखिया ने बताया विवादित
इसे भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में मोहन यादव का पहला निर्णय और मानसिक अत्याचार से मुक्ति