बीजेपी की जुझारू नेता और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने हाल ही में अमेठी में बने अपने घर में गृह प्रवेश किया। इस दौरान वह अपने पति जुबिन ईरानी के साथ पहुंची और गृह प्रवेश से जुड़ी सभी रस्में निभाई। स्मृति का ये कार्यक्रम बिना किसी तामझाम के बेहद सादे तरीके से सम्पन्न हुआ। इसमें न तो अमेठी की जनता को इनवाइट किया गया और न ही बीजेपी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली। हालांकि इक्का दुक्का कार्यकर्ता जरूर नजर आये। यहां ये गौर करने वाली बात है कि स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव से चंद महीने पहले ही ये कार्यक्रम किया। इसके जरिये उन्होंने ये संदेश देने की कोशिश की, कि वे अब हमेशा अमेठी के जनता के बीच रहेंगी। इसके साथ ही उन्होंने साल 2019 में किये गए अपने उस वादे को भी पूरा कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि वे अमेठी में घर बनाएंगी और यही रहेंगी। बीजेपी कार्यकर्ता स्मृति ईरानी के इस गृह प्रवेश को वादा पूरा करने के तौर पर प्रचारित कर रहे हैं और उन्हें वादा पूरा करने वाला नेता बता रहे हैं।
पूरे होते वादे..
मा० सांसद अमेठी दीदी @smritiirani जी ने अपने गौरीगंज स्थित नवनिर्मित आवास में गृह प्रवेश किया।#अमेठीवचनपूर्ति pic.twitter.com/arIFBKZUIq
— Shubham Sharma Amethi (@ShubhamAmethi) February 22, 2024
स्मृति ईरानी के इस तरह से किये गए गृह प्रवेश को लेकर कहा जा रहा है कि सपा और कांग्रेस में हुए गठबंधन से उन्हें अपनी कुर्सी हिलती हुई नजर आ रही है। अमेठी का जनता का स्मृति ईरानी से मोह भंग हो चुका है, उसे 2019 में बीजेपी को वोट देने के अपने फैसले पर अब पछतावा हो रहा है। अमेठी के लोग एक बार फिर से अपने नेता राहुल गांधी की वापसी चाह रहे हैं। कहा जा रहा है कि बीते दिनों जब अमेठी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आई तो लोगों ने दिल खोल कर उसका स्वागत किया। वहीं जब मानहानि मामले में वे सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी पर गए तो वहां भी उनके साथ भारी भीड़ नजर आई। इसके तत्काल बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें लोगों को ये कहते सुना गया कि स्मृति ईरानी को 2019 में चुनना एक भूल है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इन सबको देखकर स्मृति ईरानी विचलित हो गई हैं और अमेठी की जनता को लुभाने के लिए ये सब कर रही हैं।
पूरे होते वादे..
मा० सांसद अमेठी दीदी @smritiirani जी ने अपने गौरीगंज स्थित नवनिर्मित आवास में गृह प्रवेश किया।#अमेठीवचनपूर्ति pic.twitter.com/arIFBKZUIq
— Shubham Sharma Amethi (@ShubhamAmethi) February 22, 2024
आपको बता दें कि हाल ही में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच हुए गठबंधन में जब अमेठी और रायबरेली सीट कांग्रेस के हिस्से में आई है तब से बीजेपी खेमा भी विचलित हो गया और स्मृति ईरानी ने आनन-फानन में वहां की जनता से जुड़ना शुरू कर दिया और उनका ये कार्यक्रम भी सामने आया। वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी हाल ही में ये बयान दिया था कि अमेठी की जनता चाहती है कि राहुल गांधी यहां से चुनाव लड़ें लेकिन अंतिम निर्णय पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति करेगी। उल्लेखनीय है कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में जब स्मृति ईरानी को अमेठी से जीत मिली थी तो इसके बाद वे लंबे समय तक यहां नहीं आई थीं। ऐसे में यहां कई स्थानों पर उनके लापता होने का पोस्टर चस्पा कर दिए गए थे, जो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुए थे। इसके बाद ही स्मृति ईरानी ने यहां घर बनाने का वादा किया था, जिसे पूरा करने में उन्होंने पांच साल लगा दिए। वहीं उन्होंने एक इंटरव्यू में ये भी कहा था कि जनता को उनके सांसद से हर दिन काम पड़ता है, ऐसे में उन्हें उनके बीच रहना है। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा है कि राहुल गांधी तो यहां कभी नहीं रहे और न ही कभी आते हैं।
इसे भी पढ़ें- लोकतंत्र में परिवारवादी परम्परा के निहितार्थ
इसे भी पढ़ें- सपा में बगावतः क्या अखिलेश को महंगी पड़ी पिछड़ों की अनदेखी?