लखनऊ। देश में जल्द ही आम चुनाव होने वाले हैं। उत्तर प्रदेश में इस चुनाव को कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी यूपी पुलिस के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था एवं एसटीएफ अमिताभ यश को दी गई है। उन्हें नोडल अधिकारी बनाया गया है। यूपी पुलिस के तमाम अधिकारी लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें ही सारी रिपोर्ट देंगे।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए नोडल अधिकारी बनाये गए अमिताभ यश मूलरूप से बिहार के भोजपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। वे आईपीएस-आरआर 1996 के हैं। यश को एक जनवरी 2021 को अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रमोशन दिया गया था और अभी कुछ दिन पहले ही उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के पद पर नियुक्त किया गया था। इससे पहले उन्हें यूपी के माफिया तंत्र को तबाह करने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का नेतृत्व करने का मौका दिया गया था। हालांकि अभी भी स्पेशल टास्क फोर्स की कमान उन्हीं के हाथ में हैं।
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी, राम मंदिर और अमिताभ यश की मिली बम से उड़ाने की धमकी
इसे भी पढ़ें- सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश