लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कैबिनेट विस्तार को लेकर काफी समय से लगाई जा रही अटकलों पर अब विराम लग गया है। खबर आ रही है कि आगामी रविवार यानी तीन मार्च को यहां मंत्रिमंडल विस्तार होगा। दरअसल आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल आनंदीबेन से मुलाकात कर इस सबंध में चर्चा की। इस दौरान सीएम ने उन्हें उन मंत्रियों की लिस्ट भी दी जिन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी जानी है।
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान और NDA में शामिल हुए राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों को कैबिनेट में जगह दी जाएगी। चर्चा ये भी है कि सोमवार को राजपाल आनंदीबेन पटेल तीन दिन के लिए बाहर जा रही है। ऐसे में रविवार को मंत्रिमंडल विस्तार की प्रक्रिया पूरी कर लिए जाएगी। आपको बता दें कि बीते दिनों दिल्ली में हुई BJP कोर कमेटी बैठक के बाद यूपी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज़ हो गई थी और सहयोगी दलों में सीट शेयरिंग को बाद मंत्रिमंडल विस्तार करने का फैसला लिया गया था।
इसे भी पढ़ें- राज्यपाल से मिले सीएम योगी, इस डेट को हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार!
इसे भी पढ़ें- नड्डा और शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे सीएम योगी, मंत्रिमंडल विस्तार पर हो सकती है चर्चा
