लखनऊ। राम की नगरी अयोध्या में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी। उसने पत्र लिखकर अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। गोपाल सामाजिक कार्यकर्ता भी बताये जाते हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि अत्यधिक कर्ज में डूबे होने की वजह से मां हमेशा परेशान रहती थी, जो उनसे देखा नहीं जा रहा था। यही वजह है कि उन्होंने मां को गला दबाकर मार डाला। हालांकि परिजनों ने इसे खारिज किया है। घटना अयोध्या नगर कोतवाली क्षेत्र के टेढ़ी गली चौक की है।
उनकी मौत की पुष्टि के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने पत्र में लिखा है कि वह अत्यधिक कर्ज में डूबे हैं। अपनी मां का दर्द उनसे देखा नहीं जा रहा है, यही वजह थी कि उन्होंने उनका गला दबा दिया। हालांकि इस पत्र को लेकर पुलिस कुछ भी नहीं कह रही है।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी चार भाई हैं। अन्य तीन भाई इसे भावुकता में लिखा पत्र बताते हुए खारिज कर रहे हैं और मां की मौत को स्वाभाविक मौत बता रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- तवे और ईंट से कूंच कर युवक की हत्या, खाली मकान में मिला शव
इसे भी पढ़ें- किसान की धारदार हथियार से हत्या