लखनऊ। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम मोदी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर अब उत्तर प्रदेश कांग्रेस के खिलाफ लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में मामला पंजीकृत किया गया है। आरोप है कि पीएम मोदी के वीडियो से छेड़छाड़ कर मीम बनाकर उस सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसे लेकर लखनऊ के वजीर हसन रोड पर रहने वाले शिव मुनि सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार शिव मुनि सिंह ने हजरतगंज लखनऊ के प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर मामले से वाकिफ कराया और कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में प्रधानमंत्री भारत सरकार के अलग-अलग वीडियो के कुछ- कुछ अंश को कट कापी पेस्ट कर तथा उनके कहे गए मूल व्यकतव्य को हटा कर दूसरी आवाज को डाल कर यह वीडियो राजनीतिक विद्वेष से प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल करने आम जनमानस में वैमनस्यता फैलाने के उद्देश्य से षड्यंत्र कर तैयार कर प्रचारित किया जा रहा हैं।
उन्होंने बताया कि ये मीम सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर inc_uttarpradesh नाम के आईडी पर प्रचारित किया जा रहा हैं जो आम जनमानस में वैमनस्यता फैलाने के उद्देश्य से षड्यंत्र के तहत तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें- बीजेपी को कितना नुकसान पहुंचाएगा कांग्रेस-आप और सपा का साथ?
इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: दिल्ली की तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
![nyaay24news](https://secure.gravatar.com/avatar/e6f6e7dd9306f36ca9ef1c1d1295104a?s=96&r=g&d=https://nyaay24news.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)