कानपुर। इनकम टैक्स चोरी की आशंका के चलते आयकर विभाग की टीम ने जिले के एक तंबाकू कारोबारी के 14 ठिकानों पर रेड डाली। व्यापारी के कानपुर, दिल्ली और अहमदाबाद स्थित फैक्ट्री, गोदाम व कार्यालयों में 50 से अधिक अधिकारी पहुंचे और जांच पड़ताल की। इस दौरान टीम ने बड़े पैमाने पर दस्तावेज, लैपटॉप, मोबाइल आदि जब्त कर लिए। आयकर विभाग ने आयकर में चोरी की आशंका पर छापे की कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक कानपुर के रामगंज नयागंज में बंशीधर श्रीराम फर्म के नाम से तंबाकू का कारोबार करते हैं। आज सुबह सबेरे उनके कार्यालय शक्कर पट्टी स्थित होटल आर्यनगर में उनके आवास के साथ ही बने तीन प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापा डाला। इसके साथ ही उनके दिल्ली स्थित आवास पर भी आयकर की टीम पहुंची।
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि रामगंज में कारोबारी का पुराना कार्यालय है। इससे पहले वे आर्यनगर में रहकर अपना कारोबार चलाते थे। काफी दिन पूर्व वह दिल्ली चले गए और अपने कारोबार को अहमदाबाद में स्थापित कर दिया। यहां उनकी फैक्ट्री भी है। कारोबारी सभी प्रमुख पान मसाला कारोबारियों को बड़े पैमाने पर तंबाकू सप्लाई करते हैं।
इसे भी पढ़ें- Up:आजम खां के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, कई जिलों में जौहर ट्रस्ट को लेकर कार्रवाई
इसे भी पढ़ें- सांसदों के निलंबन पर बरसे खरगे, कहा- ‘आप हमसे हमारे बोलने के अधिकार को नहीं छीन सकते’