कानपुर। बीती रात कानपुर देहात के रनिया इलाके में खनन को लेकर हुई फायरिंग मामले ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है। इस मामले में मंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति अनिल ने कैबिनेट मंत्री राकेश सचान पर आरोप लगाया है। इस मामले में रनिया थाने में मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है लेकिन कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहा है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात रनिया थानाक्षेत्र के शिवभरावन गांव में चल रहे मिट्टी खनन का ग्रामीणों ने विरोध किया तो कथित तौर पर फायरिंग हो गई। घटना की खबर मिलते ही सूचना क्षेत्रीय विधायक और मंत्री प्रतिभा शुक्ला अपने पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ला के साथ मौके पर पहुंची। इस मामले अनिल ने आरोप लगाया कि रात में अपने लोगों को हताहत होने से बचाना जरूरी है। खनन कराने वाला जय सचान खुद को मंत्री राकेश सचान का रिश्तेदार बताता है। कहता है कि राकेश उसके मामा है और उसकी गाड़ी में विधायक का स्टिकर भी लगा हुआ है।
वहीं कॉल और मेसेज करने पर भी मंत्री राकेश सचान का पक्ष नहीं मिल सका। बता दें कि राकेश सचान कानपुर देहात जिले की भोगनीपुर सीट से विधायक हैं। अनिल शुक्ला ने कहा कि अगर वे अपने लोगों को बचा नहीं पाए तो उनके राजनीति करने का क्या फायदा। चार लोगों में एक जय सचान, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को अपना मामा बताता है। उन्होंने कहां अवैध खनन की नपाई कर पेनल्टी लगा जाये। पकड़ी गई गाड़ियों को तत्काल सीज की जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि खनन अधिकारी जिस तरह पट्टे देकर रुपये बना रहा है, वो जांच का विषय है। ये लोग सरकार को बदनाम कर रहे हैं। वहीं इस बारे जब एसडीएम को को बताया गया तो उन्होंने कहा, खनन की अनुमति है।
इसे भी पढ़ें- जौनपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग, 5 लोगों को लगी गोली, दो गंभीर
इसे भी पढ़ें- खेत में काम कर रहे तीन युवकों पर फायरिंग, तीन घायल
