Follow us

राजभर का दावा: शाह और अखिलेश की मीटिंग के बाद ही BJP ने उतारा था 8वां प्रत्याशी

Akhilesh Yadav

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव सम्पन्न हो गए हैं। इसमें आठ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है जबकि सपा को हिस्से में दो सीटें गई हैं। वहीं अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने आठवां एक बातचीत में राजभर ने सपा नेता अखिलेश यादव से जुड़े सवालों का बेबाकी के साथ जवाब देते हुए कहा कि सपा सुप्रीमो दिन में तो भारतीय जनता पार्टी की खिलाफत करते हैं और रात में गुलदस्ता लेकर योगी मोदी के दरबार में नतमस्तक रहते हैं। उन्होंने कहा, अखिलेश अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा की मदद करते हैं।

उन्होंने मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव का उदहारण देते हुए कहा कि वहां कांग्रेस को हराने और अप्रत्यक्ष तौर पर बीजेपी को जिताने में अखिलेश ने अहम भूमिका निभाई थी। इसी कड़ी में राजभर ने विधानपरिषद के एक चुनाव के वाकये का जिक्र किया। उन्होंने कहा, अखिलेश खुद एमएलसी रहे हैं, बावजूद इसके उन्होंने 28 साल के एक शख्स को प्रत्याशी बनाया और फिर उसका पर्चा खारिज हो गया। उसकी जगह बीजेपी का अतिरिक्त प्रत्याशी जीत गया।

बातचीत में राजभर ने हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव का भी जिक्र किया और कहा कि गृह मंत्री अमित शाह और अखिलेश यादव कि मीटिंग के बाद ही बीजेपी ने अपना 8वां प्रत्याशी उतारा। बता दें इस चुनाव में समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन, रामलालजी सुमन और आलोक रंजन को बतौर प्रत्याशी उतारा था। वहीं नामांकन वाले दिन सुबह भाजपा ने संजय सेठ के तौर पर 8वां प्रत्याशी मैदान में उतार दिया जिससे चुनाव की स्थिति बन गई और फिर 27 फरवरी को मतदान हुआ।

इसे भी पढ़ें- CBI ने अखिलेश यादव को भेजा समन, जानिए क्या है मामला

इसे भी पढ़ें- सपा में बगावतः क्या अखिलेश को महंगी पड़ी पिछड़ों की अनदेखी?

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS