इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में थाना बलरई क्षेत्र के एक गांव बाउथ अचानक से एक विशाल गुब्बारा गिरा। इस गुब्बारे ने कई तरह की मशीनें और जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है। गुब्बारे के गिरने की खबर मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में लेकर अधिकारियों को सूचना देते हुए जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि गुब्बारे में कई इलेक्ट्रिक डिवाइस लगी हुई हैं और डिवाइस पर चाइनीज और कोरियन भाषा में कुछ लिखा हुआ है। इस बारे में जानकारी देते हुए जसवंत नगर की एसडीएम दीपशिखा ने बताया कि जिले के थाना बलरई क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बाउथ गांव में आसमान से एक सफेद रंग का गुब्बारा गिरा है, जो करीब तीन फुट का था।
गुब्बारे में कई तरह की इलेक्ट्रिक डिवाइस लगी हुई है और उस पर चाइनीज व कोरियन भाषा में कुछ लिखा हुआ है। साथ ही उसमें जीपीएस सिस्टम भी लगा हुआ है। फ़िलहाल गुब्बारे की जांच शुरू कर दी गई है और ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है इसे किस मकसद से छोड़ा गया था।
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश राजनीति: बसपा को झटका, सपा में शामिल हुए गुड्डू जमाली
इसे भी पढ़ें- कब पेपर लीक मुक्त होगा उत्तर प्रदेश: मायावती
