झांसी। झांसी-खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस घटना में कार सवार दम्पति की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कार सवार लोग दिल्ली से मध्यप्रदेश के एक गांव में शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे। कार जब झांसी-खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर उल्दन थाना क्षेत्र के रतौसा तिगैला से गुजर रही थी, तभी वह हादसे का शिकार हो गई। वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में सवार दंपति की मौके पर मौत हो गई।
वहीं घायल भान सिंह ने बताया कि चालक को झपकी आने की वजह से कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में 28 वर्षीय राजकुमार और उनकी पत्नी अनीता की मौत हो गई। इस हादसे में भान सिंह और उसकी पत्नी शीला के अलावा चालक गोपी घायल हैं।
इसे भी पढ़ें- गुटखा और सिगरेट उधार न देने पर दुकानदार को मारी गोली, मौत
इसे भी पढ़ें- टायर फटने से कार पलटी, चार छात्रों की मौत, बोर्ड परीक्षा देने जा रहे थे सभी छात्र