लखनऊ। भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट फ़ाइनल कर लिया। वहीं उत्तर प्रदेश में गठबंधन के सहयोगियों को छह सीटें देने का फैसला किया है। इनमें दो अपना दल (एस), दो रालोद और एक-एक सीट सुभासपा को देने पर सहमति बनी है। गुरुवार को दिल्ली में देर रात तक चली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश की 52 सीटों पर उम्मीदवार तय किए गए, जिसमें 14 हारी हुई सीटों के उम्मीदवारों के साथ हाई प्रोफाइल सीटों के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, आगरा से केंद्रीय मंत्री डा.एसपी सिंह बघेल का नाम पहली सूची में शामिल हो सकता है। बताया जा रहा है कि यह सूची चुनाव कार्यक्रम के ऐलान से पहले जारी कर दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक सहयोगी दलों में अपना दल (D) को मिर्जापुर और सोनभद्र, रालोद को बिजनौर और बागपत की सीटों से टिकट दिया जा सकता है। वहीं निषाद पार्टी को संत कबीर नगर और सुभासपा को घोसी सीट से मैदान में उतारा जा सकता है। हालांकि इन दलों ने कुछ और सीटों पर भी दावा किया है। कहा जा रहा है कि सहयोगी दल भी जल्द ही इन पर प्रत्याशी घोषित कर देंगे।
सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने उम्रदराज और नॉन परफार्मेंस वाले सांसदों को इस बार टिकट न देने का फैसला किया है। बता दें कि 75 पार के दायरे में प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी, कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी, बहराइच के सांसद अक्षयवर लाल गौड़, बरेली के सांसद संतोष गंगवार और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी शामिल हैं। इसके अलावा परफार्मेंस या विवाद में रहने को लेकर जिनके टिकट पर संकट है उनमें डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल, कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह, मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल, पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी, सुलतानपुर की सांसद मेनका गांधी शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- एक धर्म को दूसरे धर्म लड़ाने का काम करती है भाजपा: राहुल गांधी
इसे भी पढ़ें- 4 फरवरी से भाजपा शुरू करेगी ‘गांव चलो अभियान’