इटावा। जिले के सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक गांव में छुट्टी पर आये एक सिपाही की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। इससे पहले उसे लाठी-डंडों से जमकर पीटा गया। सिपाही के ताऊ और चचेरे भाइयों ने मिलकर ही हत्या की इस घटना को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं पुलिस ने हत्या में शामिल दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
घटना के बारे में बताते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कहा कि थाना सैफई क्षेत्र के गोबेपुरा गांव में उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात अनिल यादव को लाठी डंडों से पीट कर और फावड़ा से काटकर मौत के घाट उतार दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतक अनिल यादव 2006 बैच का सिपाही था और मौजूदा समय में वह मथुरा में तैनात था।
वह छुट्टी पर अपने गांव गोबेपुरा आया था। उसका अपने ही ताऊ दर्शन सिंह से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी को लेकर ताऊ ने अपने बेटे और नातियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और फिर उसे फावड़े से काट दिया। पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
इसे भी पढ़ें- अवैध संबंध में पत्नी की गला घोंट कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
इसे भी पढ़ें- तवे और ईंट से कूंच कर युवक की हत्या, खाली मकान में मिला शव